Friday, December 31, 2010

Iss saal mein vo baat ho...

Wanted some thing original this new year.. so just penned down a few scentences.....


Iss saal mein vo baat ho.....

इस साल में वो बात हो.....


तेरी आरज़ू, तेरी जुस्त्जू,तू रहे सदा मेरे रूबरू,
चाहे कोई भी कायनात हो...ए हमसफ़र तेरा साथ हो...

तेरी चाहतों में डूब लूँ..तेरा नक्श खुद में उतार लूँ..
तुझे देखते मेरा दिन ढले, तेरे ख्वाबो में मेरी रात हो,
इस साल में वो बात हो...

ये इरादे अपने कर सकूँ, तेरे रास्तों पे मैं चल सकूँ,
मेरी मंज़िलें चाहे जो भी हो,वाहा तुझसे ही मुलाक़ात हो....
इस साल में वो बात हो...

मैं खुद से पहले तेरा नाम लूँ, मेरी याद में तू हो इस कदर,
तेरी दीद हो मेरी प्रीत हो, मेरा हर कदम तेरी दर-बदर..
एक तुझसे ही मेरी मात हो, मेरी ज़िंदगी वो बिसात हो....
इस साल में वो बात हो... इस साल में वो बात हो...||